
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत लाव पंचायत के सोवाल गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ में संत महात्माओं के प्रवचन से आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय बना है। मंगलवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ थी। क्या युवा क्या विरुद्ध, क्या पुरुष क्या महिला सभी शाम होते ही यज्ञ स्थल पर बने विशाल और सुंदर पंडाल में जुटे थे। जन्मोत्सव की झांकी देख श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के सम्मान में जमकर जयकारा लगाया। प्रतिदिन भजन आरती के साथ श्री श्री 1008 श्री रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज का प्रवचन शुरू हो जाता है।

ध्यानमग्न होकर श्रद्धालु और श्रोता प्रवचन सुनने में तल्लीन हो जाते हैं। प्रवचन समाप्ति के बाद अयोध्या से आये कलाकरों द्वारा रामलीला का सुंदर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन मध्य रात्रि के बाद तक चलने वाले इस धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। सोवाल के अलावे गंगासागर, लाव, पंचमहला, काशी विगहा, अलालपुर, सहोपुर आदि गांवो के श्रद्धालु प्रवचन सुनने और रामायण देखने के लिए जुट रहे हैं। महायज्ञ के मुख्य श्रोता लाव के पैक्स अध्यक्ष कृष्णगोपाल सिंह उर्फ मंटू शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह में पूजा अर्चना, मंडप फेरी, आहुति के साथ शाम में स्वामी जी का प्रवचन और रात्रि में रामलीला की प्रस्तुति दी जा रही है। 20 अप्रैल को महाभण्डारा और संत महात्माओं की विदाई के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ संपन्न हो जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में महायज्ञ के श्रोता संजीत शर्मा, कुंदन शर्मा, राजू शर्मा, निक्कू शर्मा सभी सपत्नीक के साथ पंसस शम्भू कुमार व्यवस्थापक राम उदय शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष शेखर, अमित प्रकाश, अनुज कुमार सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं।