
बिहार के गया ज़िले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के महादलित टोला में प्रेमी जोड़ा ने जहर खा लिया। इस घटना में प्रेमी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं प्रेमिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मृतक की पहचान भदवर् थाना के बिजुआ बरवाडीह गांव के पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। वही प्रेमिका की पहचान नगीना भुईया की पुत्री रिभा कुमारी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया के भदवर् थाना के बिजुआ बरवाडीह निवासी चौबीस वर्षीय रमेश भुइयां ने शुक्रवार की सुबह ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह गांव की एक शादीशुदा महिला का गांव के ही युवक के बीच लगभग चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि महिला अपने पति से संबंध तोड़ चुकी थी। इसी बीच में परिजनों ने महिला की दूसरी शादी यूपी में शादी तय कर दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेम प्रसंग के कारण युवक ने जहर खाकर आत्म हत्या का फ़ैसला लिया। वहीं थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि युवक को तीन साल से गले मे कैंसर था। जिसका इलाज भी चल रहा था। मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। युवक के लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया