
अतरी थाना क्षेत्र मनी बिगहा गांव से गुरुवार को अपहरण हुए युवक को पुलिस ने शनिवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव से सकुशल बरामद कर लिया। नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार की शाम को मनि बिगहा गांव में तीन बोलोरो पर सवार होकर कुछ लोग आए और कृष्णा चौहान और उसके परिवारों के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद कृष्णा चौहान को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत अतरी थाना को सूचना दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम में अतरी थाना अध्यक्ष सहित अतरी थाना के कई पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। टीम के द्वारा लगातार छापेमारी कर अपहरण युवक को फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव से सकुशल बरामद कर लिया । कृष्णा चौहान नवादा जिला अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लक्षु बिगहा गांव के रहने वाला है। वह अपने पत्नी के नानी घर मनी बिगहा आया था।