गया शहर की एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक हुआ फरार, माँ ने थाने में दी तहरीर,आरोपी शेखपुरा जिले का

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

PosterMaker 12112024 090243 गया शहर की एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक हुआ फरार, माँ ने थाने में दी तहरीर,आरोपी शेखपुरा जिले का

गया शहर के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को युवक शादी का झांसा देकर फरार हो गया है। युवती की माँ ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने व पुत्री के सकुशल बरामद करने की मांग की है। पुलिस पीड़िता के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

करीब केरिश्तेदार युवक पर ही लगाया गया आरोप

पीड़िता की मां ने थाने में दिए तहरीर में पुलिस को बताई है कि उनकी बेटी को करीब का ही एक रिश्तेदार शादी के नियत से लेकर भाग गया है। पीड़िता कोतवाली क्षेत्र के रामशिला मोड़ के पास की रहने वाली है। जिन्होंने पुलिस को बताया है कि मोहल्ले में ही रहने वाले एक रिश्तेदार का पुत्र उनकी बेटी को शादी के नियत से भगा ले गया है।

आरोपी युवक मूल रूप से शेखपुरा जिले का है निवासी

आरोपी युवक मूल रूप से शेखपुरा जिले के रामनगर गांव का रहनेवाला है। जो काफी दिनों से रामशिला पहाड़ के तलहटी में बसे पहास्वर गली में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था और युवती को झांसे में लेकर शादी करने के नियत से लेकर भाग गया है।

आरोपी युवक साइबर गिरोह का सदस्य

आरोपी युवक का नाम रोशन बताया गया है। पीड़िता के परिवार के लोगों ने बताया कि रोशन के पिता का नाम रामू राम है जो शेखपुरा जिले रामनगर का रहनेवाला है। जो रामशिला पहाड़ की तलहटी में रह रहा था। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक साइबर क्राइम के गिरोह का सदस्य है। हालांकि कोतवाली पुलिस को रोशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग व रजामंदी की चर्चा

पीड़ित परिवार बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। मोहल्ले में इस बात की भी चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग के होने के कारण दोनों रजामंदी से भाग गए हैं। इधर पुलिस हर एंगल से जांच करते हुए दोनों के शीघ्र ही सकुशल बरामद कर लेने का आश्वासन युवती की मां एवं उनके परिजनों को देते हुए दोनों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *