
गया, 28 जुलाई: बिहार के गया शहर में रविवार देर शाम एक माइक्रो फाइनेंस बैंक से 6.4 लाख रुपये की चोरी की खबर सामने आई है। यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के बालाजी नगर कॉटन मिल में स्थित भारत फाइनेंस इनक्लोजर लिमिटेड की शाखा में हुई। भारत फाइनेंस इनक्लोजर लिमिटेड हैदराबाद मुख्यालय वाली एक माइक्रो फाइनेंस संस्था है, जो लोगों को ऋण सुविधाएं प्रदान करती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने बैंक के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर से 6,40,773 रुपये की नकदी चुरा ली। रविवार का दिन होने के कारण बैंक बंद था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया।
डेलहा थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया, “हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर पहुंचे है। हम बैंक के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के अन्य कैमरों की जांच कर रहे हैं।”
बैंक के प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, जो जहानाबाद के निवासी हैं, ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “रविवार को बैंक बंद था। हमें जैसे ही सूचना मिली, मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।”
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क खंगालने में जुट गई हैं, साथ ही आस पास लगी सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।