टिकारी संवाददाता: टिकारी नगर परिषद के सफाई कर्मी शनिवार को अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये और कार्य बहिष्कार करते हुए आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान आक्रोशित सफाईकर्मियों ने जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को सड़कों पर बिखेरकर गंदगी फैला दी। इसके बाद सभी सफाईकर्मी नप कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग के साथ मुख्य पार्षद व नप प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। सफाईकर्मियों ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से किये गये कार्यों का आश्वासन के बाद भी अब तक पीएफ का भुगतान नही किया गया। इधर सफाईकर्मियों के कार्य बहिष्कार की सूचना पर उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी ऋषभ कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक नारायण सिंह कार्यालय आकर सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया।

काफी जद्दोजहद के बाद कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस लेते हुए अगले दिन से कार्य पर वापस लौटने की घोषणा की। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने बताया कि पीएफ भुगतान को लेकर सम्बंधित एनजीओ से बात की गई है। लंबित पीएफ का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। पीएफ का लाभ लेने से वंचित सफाईकर्मियों का नाम अपडेट के लिए विभाग से कर्मी को बुलाया गया है।