वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को तीन लाख रुपये की लूट की घटना उस सख्शियत के साथ घटित हुई, जिन्हें लोग कॉमर्स वाले अग्रवाल सर के नाम से जानते हैं। शहर के पितामहेश्वर मोहल्ले में रहकर अग्रवाल कॉमर्स कैरियर (कोचिंग संस्थान) के संचालक आरके अग्रवाल और उनकी पत्नी के साथ हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया है। जिस जगह पर रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास हुई है, वहां लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने की कोशिश में जुट गई है।

पीड़िता संजू अग्रवाल और उनके पति आरके अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अपनी कार से तीन लाख रुपए एक बैग में लेकर उक्त बैंक की शाखा में हाउस लोन की किश्त जमा करने पहुंचे थे। कार जैसे ही रुकी और वे बाहर निकलने ही वाले थे कि बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उनके नजदीक आ गए और संजू अग्रवाल की हाथ से रुपये वाला बैग छीन लिया। उन्होंने बताया कि रुपये का बैग बचाने के लिए प्रतिरोध भी की। इसी क्रम में कुछ दूरी तक घसीटती चली गई। जिससे पैर में चोट भी आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इधर, इस दुःसाहस भरी आपराधिक घटना को लेकर पीड़ित दंपती चिंतित हैं। वहीं पुलिस इस घटना को लेकर अपराधियों की तलाश में जुट गई। अग्रवाल सर के कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को भी जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन सभी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।