
अलीपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इस संदर्भ में अलीपुर थाना थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।जिसमें कांड सं 95/23 धारा 37 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त 1. बाबू चंद चौधरी उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय बीरन चौधरी ग्राम आलमपुर 2. अशोक डोम उम्र 48 वर्ष पिता शौखेन डोम ग्राम पंचानपुर थाना टिकारी एवं कांड सं 96/23 धारा 37 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के प्राथमिक नामजद अभियुक्त 1. संजू बिन्द उम्र 35 वर्ष पिता बरत बिन्द 2. राजेश बिन्द उम्र 30 वर्ष पिता देवकी बिन्द दोनों ग्राम भैरवा थाना अलीपुर जिला गया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।