
इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात्री एचपी गैस का डिलीवरी वाहन में आग लगाकर राख कर दिया। इस संबंध में एचपी अंतु शारदा गैस ग्रामीण वितरक का संचालक सह मालिक द्वारा डुमरिया थाने में सनहा दर्ज करवाया गया है। एचपी अंतु गैस ग्रामीण वितरक डुमरिया के संचालक कुमार रविकांत ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 12:30 में मेरे घर के पास लगी गैस वितरण करने वाली वाहन टेम्पू जिसका नंबर BR02GV 7761 में अज्ञात लोगो द्वारा आग लगाकर राख कर दिया गया । जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी कि कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इस संबंध में डुमरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि एचपी गैस के टेम्पू में आग लगाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है उचित कार्रवाई की जाएगी।