
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड के अकबरपुर तथा भवनपुर ग्राम में भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो राहुल कुमार ने बताया कि राजस्व ग्राम अकबरपुर व भवनपुर में आसपास के गांव व तोला के ग्रामीणों को सर्वेक्षण की जानकारी विस्तार से दिया गया। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो राहुल कुमार व शशि कश्यप एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन द्वारा रैयतों को भूमि के सभी दस्तावेज तैयार रखने की बात कही। कानूनगो ने यह भी बताया कि सुनवाई के समय सभी रैयत को स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है। शिविर में आकर अंतिम रूप से तैयार अधिकार अभिलेख व मानचित्र की प्रति भी प्राप्त कर लेने की अपील की। इसके अलावा ग्राम सभा में आये युवाओं को मोबाइल से भी दस्तावेज अपलोड करने की जानकारी दी गई। राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को रेवई व लोहानीपुर ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।