
सिविल लाइंन थाना क्षेत्र के केदारनाथ मार्केट के पास अरवल जिले के एकरौजा निवासी सर्वदर्शन पांडे का बाइक चोरी हो गया।सर्वदर्शन गया में एमआर का काम करते हैं. वह सुबह अपनी स्पेलेंडर बाइक से केदारनाथ मार्केट सब्जी लेने गए थे। बाइक को मार्केट के पास ही लगाकर मार्केट में खरीदारी कर रहे थे इतने में ही चोर उनके बाइक का लॉक तोड़कर ले भागे। घटना को लेकर पीड़ित युवक के द्वारा सिविल लाइन थाने में लिखी शिकायत दर्ज कराई है।