विवि परिसर में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का किया गया है आयोजन
टिकारी संवाददाता: नैक से ए ++ ग्रेड प्राप्त दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में रैगिंग फ्री कैम्पस के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य विवि परिसर में विद्यार्थियों को एक स्वस्थ्य वातावरण देना और रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकना है। जन सम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह रैगिंग को लेकर काफी सजग हैं और निरंतर कैंपस को पूर्णतः एंटी-रैगिंग बनाए रखने में प्रयासरत हैं। नए अकादमिक सत्र के आरंभ से पूर्व एक विशेष एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसका औपचारिक उद्घाटन कुलपति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गया ज़िला जज मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को आपसी सद्भाव, शिक्षा में सुरक्षा और रैगिंग के ख़िलाफ़ जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन के रूप में सभी को शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं ने इस अद्वितीय प्रयास के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश दिया है और ये दर्शाया कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण की आवश्यकता है।
वहीं कुलपति ने कैंपस को रैगिंग फ्री बनाने के लिए सभी संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं को उनके निरंतर प्रयासों के लिए प्रशंसा की।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत विवि परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा एंटी रैगिंग मार्च निकाला गया। जो विवि के छात्रावास से होते हुए आर्यभट्ट भवन के रास्ते चाणक्य भवन तक गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो पवन कुमार मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. जावेद अहसन द्वारा किया गया। विवि परिसर में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम चलेगा।