
गुरपा (गया) : बिहार के गया जिले के गुरपा इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में गया-कोडरमा रेलखंड पर केन बम मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर गुरपा स्थित एसएसबी की जी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे के नेतृत्व में नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। चौबे ने कहा, “इस क्षेत्र में किसी भी नक्सली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसबी की पूरी टीम नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है।” उन्होंने बताया की एसएसबी तथा गया पुलिस द्वारा गुरपा क्षेत्र के बस कटवा तथा पतवास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
चौबे ने यह भी कहा कि एसएसबी इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित करने और नक्सली खतरे से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सुरक्षा बलों को सूचित करें।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने भी घटनास्थल का दौरा किया और एसएसबी, थाना पुलिस एवं आरपीएफ के समन्वय से इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का विश्वास भी दिलाया।

गौरतलब है कि बीते दिनों गया-कोडरमा रेलखंड के बस कटवा और यदुग्राम स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर केन बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।