महताब अंसारी , कोंच

कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के मंझियावां पंचायत अंतर्गत ग्राम बिजहरा मठिया के बधार में पानी में डूबकर एक बालक की मौत शनिवार की शाम हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिजहरा मठिया निवासी अमोद सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शनि कुमार अपने खेत में लगे धान की रोपनी को लेकर धान का बोझा ढो रहा था तभी जेसीबी से किए गए सड़क भराई में हुए खेत के गड्ढे के पानी में उक्त बालक जा गिरा। ग्रामीणों ने देखा तो घटना स्थल पर ही उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई थी। समाचार प्रेषण तक दाह संस्कार नहीं हुआ है। वहीं, पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।