
भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को समर्पित ‘बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यात्रियों के साथ बुधवार को सुबह यह ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। इस दौरान रेलवे द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार तथा विधायक डॉ. प्रेम कुमार द्वारा माला पहना कर ‘बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ में गया आने वाले यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में रेलकर्मी, स्कूली बच्चे व आमजन उपस्थित रहे। बाबा साहब अंबेडकर यात्रा में गया आने वाले यात्रियों द्वारा यहां दो दिन के ठहराव के दौरान बोधगया, राजगीर और नालंदा में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।


गुरुवार को रात में यह ‘बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ ट्रेन गया से आगे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर यात्रियों में काफ़ी उत्साह देखा गया और यात्रियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के साथ साथ भारतीय रेल के प्रति आभार भी प्रकट किया गया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को समर्पित ‘बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव ट्रेन चलाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री एवं भारतीय रेल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ, रेल थाना के पदाधिकारी तथा आईआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर आदि भी मौजूद रहे।