गया जंक्शन पर आ रहे हैं तो होशियार, चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान, स्टेशन अधीक्षक ने भी संभाला मोर्चा

Deepak Kumar
3 Min Read

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर बेटिकट यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है तो वहीं दूसरी तरफ पर्याप्त यात्रा टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी बात है। गया जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म से लेकर, फुट ओवर ब्रिज और वेटिंग हॉल में भी टिकटों की जांच चेकिंग स्टाफ कर रहे हैं। बेटिकट या अपर्याप्त टिकट के साथ पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अर्थ दंड की राशि भुगतान नहीं कर पाने वाले लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जा रही है। इस सघन टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व स्वयं गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक बिनोद कुमार कर रहे हैं। जिनके नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक (प्रशासन)आर. आर. सिन्हा, सीएसजी लोकेश कुमार, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, गया रेल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह दल बल के साथ गया से खुलने वाली सभी ट्रेनें तथा गया जंक्शन पर आ रही हरेक ट्रेन के सभी कोच में टिकटों की जांच कर रहे हैं।
स्टेशन प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि वरिष्ठ रेल अधिकारियों के निर्देश पर लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी रेलयात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने साथ पर्याप्त टिकट रखें, अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ साथ विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि दिल्ली जंक्शन पर हुई घटना के बाद रेलवे ने सभी बड़े छोटे स्टेशनों के पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।

img 20250218 wa00114228717182411175148 गया जंक्शन पर आ रहे हैं तो होशियार, चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान, स्टेशन अधीक्षक ने भी संभाला मोर्चा
img 20250218 wa00099137828751909579549 गया जंक्शन पर आ रहे हैं तो होशियार, चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान, स्टेशन अधीक्षक ने भी संभाला मोर्चा

इधर, आरपीएफ, जीआरपी के स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में भीड़ नियंत्रण को लेकर अनवरत अभियान चला रहे हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा है। रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, रेल पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश एवं जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से भीड़ प्रबंधन को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं। मालूम हो कि महाकुंभ मेला को लेकर गया जंक्शन से हरेक डेढ़ से दो घन्टे के अंतराल पर कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा नियमित ट्रेनों से भी काफी संख्या में यात्री प्रयागराज जंक्शन के लिए सफर कर रहे हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार कुंभ स्नान के नाम पर कई यात्री या तो बेटिकट या फिर अपर्याप्त टिकट लेकर ट्रेनों में सफर तय कर रहे हैं। जिससे अनावश्यक ही प्लेटफॉर्म पर और ट्रेन में भीड़ हो रही है। जिसपर नियंत्रण को लेकर रेल प्रशासन द्वारा कई सख्त कदम उठा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *