वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया RPF पोस्ट और गया रेल थाना के अधिकारी एवं बल की एक टीम ने यात्रियों के सामान चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से यात्रियों के चुराए गए सोने के चेन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ नकद राशि भी बरामद किया गया है। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो गया के एक होटल में रहकर कांडों को अंजाम दे रहे थे। आरपीएफ और रेल पुलिस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि टीम द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, इसी क्रम में सोमवार को एक व्यक्ति नाम आशीष दत्ता पाइक उम्र करीब 42 वर्ष पेसर मंटू दत्ता पाइक, साकीन कुमरसा, थाना कैनिग, जिला दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को गाड़ी संख्या 13305 धनबाद – डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री के गले से चोरित कर प्राप्त किया हुआ 01 अदद सोने का चैन, वजन करीब 09.430 gms, 01 अदद लोहे का कटर तथा एक अदद सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद व जप्त किया गया।

गिरफ्तार आशीष के निशानदेही के आधार पर गया शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल अतिथि के कमरा संख्या 1201 में छापामारी कर गिरोह में शामिल अन्य 07 अभियुक्त को दबोच लिया गया। जिनके नाम क्रमशः (1) एनुल गायन उम्र 18 वर्ष पेसर हौबी गायन, सकीन सुंदरवन थाना कैनिंग(2) शाकिद शेख उम्र 18 वर्ष पेसर जमाल शेख, साकिन झोड़ कासी, थाना कैनिंग (3) पॉल मंडल उम्र 19 वर्ष पेसर तापस मंडल, साकिन रामबगानी, थाना कैनिंग (4) तारक चंद्र माझी उम्र 25 वर्ष पेसर सतीश मांझी, साकिन मसेया, थाना मिनखा (5) सलाउद्दीन सरदान उम्र 27 वर्ष पेसर करीमुद्दीन सरदान, सकीन बयारपिट, थाना कैनिंग (6) रेबिवुल सरदान उम्र 38 वर्ष पेसर खालिक सरदान, साकिन बरईपुर, थाना बरईपुर,(7) आनंद खटुआ उम्र 19 वर्ष पेसर मानिक खटुआ, साकिन राम बगानी थाना कैनीग, सभी जिला दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को अन्य चोरी गले में प्रयोग किया हुआ सोने का चैन कुल वजन 36.990 gms, 04 अदद एंड्राइड मोबाइल एवं दो अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ ( कुल अनुमानित मूल्य 2,40,950/- रुपए ) गिरफ्तार किया गया। सभी ने जप्त व चोरित सामानों के बाबत स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों से चोरित कर प्राप्त किया गया है। मामले में जीआरपी गया के उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह के द्वारा लिखित शिकायत प्राथमिकी समर्पित किया गया। जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 132/2023 दिनांक 08.05.2023 us 414/34 IPC पंजीकृत किया गया। मामले के अनुसंधानकर्ता उनि पुलेन्दु कुमार सिन्हा है।
वहीं इसटीम में आइपीएफ अजय प्रकाश, अनि अजय तिग्गा, सअनि जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, बीबी मिश्रा, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।