
लगभग पच्चीस वर्षो से बिहार प्रगति मेला के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्वयं आत्मनिर्भर योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार लोगों द्वारा शहरवासियों को मनोरंजन का साधन सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार प्रगति मेला सह डिजनी लैंड मेला का आयोजन हुआ करता है। जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को गया कॉलेज, गया के खेल परिसर में अनुकूल सिन्हा, रूचि प्रिया,अमन कुमार, रौनक, गुलशन एवं और भी कई नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मेले के आयोजक राजेश कुमार, एलाइड इन्टरनेशनल स्कूल के सह निर्देशक सुजीत कुमार सिन्हा, मेले के व्यवस्थापक महेश यादव, ईश्वरी प्रसाद,धनश्याम, वार्ड 31 के पार्षद, वार्ड 43 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य विनोद यादव सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित हुए।
मेला के आयोजक राजेश कुमार ने मेले में मनोरंजन के साधन की जानकारी देते हुए बताया कि मनोरंजन हेतु ब्रेक डान्स झुला, ड्रैगन ट्रेन, टावर झुला, नौका झूला, चॉद तारा, टोरा टोरा झूला के साथ-साथ इस बार सभी के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखते हुए मारूति सर्कस के साथ-साथ बिहार में पहली बार विदेशी रेंजर झूला लगाया गया है। साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए मिक्की माउस, थ्री इन वन झुला भी है। साथ ही साथ खरीदारी करने के लिए कई तरह के दुकानें लगी हैं, जिनमें खिलौनें की दुकानें, कॉस्मैटिक की दुकानें, घर के साजो-सजावटों की समानों की दुकानें एवं खाने-पीने की भी कई तरह की लजीज व्यजंनों की दुकानें लगायी गई है। ताकि बच्चों के साथ-साथ आप सभी
लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल