रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

कोंच। प्रखंड के खजुरी पंचायत अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर जिला पार्षद ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। वहीं, पुस्तकालय निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। मिली जानकारी के अनुसार कोंच उतरी के जिला पार्षद शरीफा कुमारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मध्य विद्यालय सलेमपुर का औचक निरिक्षण किया।

जिसमें सलेमपुर विद्यालय के शिक्षक अपने जिम्मेवारी को निर्वहन करते देखे गए। मंझियावां पंचायत अंतर्गत छतरपुर में जिला परिषद् मद से हो रहे पुस्तकालय निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा केर पंचायत के दौलतपुर में बीते दिन कमलेश यादव की पत्नी की आकस्मिक निधन होने के बाद शोकाकुल परिवार से मिली और गौहरपुर पंचायत के निघई में शिव शक्ति रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शूभारंभ की। मौके पर जिला परिषद् सदस्य शरीफा कुमारी के अलावे जिप प्रतिनिधि मोहन यादव, रामाश्रय यादव, माधो यादव, प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे।