
नगर प्रखंड के अमराहा पंचायत के महमूदाबाद के बधार में गेहूं के खेतों में लगी आग से लगभग दस बीघा जमीन में लगे फसल जलकर राख हो गया। घटना बुधवार की दोपहर लगभग बारह बजे की बताई जाती है।आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाईं है। आगलगी में लगभग दो लाख रुपए मूल्य के फसलों का नुक़सान होने का अनुमान है। आगलगी के बारे में जानकारी देते हुए अमराहा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि मो मोंतरिश ने बताया कि आगलगी में कटहरी गांव के मो नौशाद का डेढ़ बीघा,मो क्याम एक बीघा,मो नेयाज का डेढ़ बीघा, महमूदाबाद के मो रब्बानी का ढाई बीघा सहित लखनो गांव के दो किसानों के खेतों में लगे गेंहू के फसल देखते देखते जलकर भस्म हो गया। इसके अलावा महमूदाबाद के तीन किसानों के लगभग पचास मन गेहूं का भूसा भी आग की आगोश में आ गए। एक अनुमान के तहत आग लगने से दो लाख रुपए मूल्य की संपत्ति का नुक़सान हुआ है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज