फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर-अंबातरी सड़क मार्ग पर रघवाचक गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में थाना क्षेत्र के भँवारी खुर्द निवासी कुलेशर यादव (पिता रोहन यादव) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल गंभीर हालत में गया रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर का इंजन पलट गया, जिससे चालक सहित दो लोग उसके नीचे दब गए।
ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर का इंजन हटाया गया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने कुलेशर यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
👉 इस तरह की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें ‘मगध लाइव’ के साथ।