
कोंच। मंझियावां पंचायत के बिजहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में रविवार को मारपीट हुई है जिसमें 6 घायलों में से दो लोगों को चिकित्सक ने गया रेफर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते के जमीन को लेकर ग्राम बिजहरी निवासी सूर्य दयाल यादव एवं राम दयाल यादव के बीच मारपीट हुई है जिसमें प्रथम पक्ष से मनोरमा कुमारी (15) पिता सूर्य दयाल यादव, विकास कुमार (17) पिता सूर्य दयाल यादव, शांति देवी (36) पति सूर्य दयाल यादव, गुड़िया कुमारी (12) पिता सूर्य दयाल यादव घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं जिसमें राम दयाल यादव (46) पिता मुंद्रिका यादव एवं कौशल कुमार (25) पिता राम दयाल यादव शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायलों में मनोरमा कुमारी एवं विकास कुमार को सर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। इस संबंध में कोंच पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
महताब अंसारी ,कोंच