टिकारी संवाददाता: टिकारी नगर क्षेत्र में अस्थाई फुटपाथियों को हटाने की करवाई को रोकने, वेंडिंग जोन का निर्माण कर फुटपथियों को आवंटित करने, पार्किंग जोन बनाने, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर एक शिष्टमंडल विधायक से मिलकर आवेदन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां ने बताया कि आवेदन के माध्यम से विधायक को बताया गया है कि फुटपाथियों, ठेला व रेबड़ी दुकान चलकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले कामगारों को नगर प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। बिना सुविधा प्रदान किए फुटपथियों को सड़क से हटाने और उससे जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से फुटपथियों को पहचान पत्र, सहायता ऋण और दुकान आवंटन का भरोसा देते हुए आवेदन के साथ शुल्क लिया गया था। लेकिन आज तक किसी को न तो पहचान पत्र दिया गया और न दुकान।
पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नही होने के कारण मुख्य बाजार में जाम लगा रहता है। आवेदन के माध्यम से उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान और उचित कार्यवाई की मांग क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार से की गई है। विधायक से मिलने वालों में छोटु मियां के साथ राम प्रवेश यादव, महेश गोस्वामी, रघुवर प्रसाद, मो. रहमत आलम, राजेश कुमार गोस्वामी, अनुज कुमार, नीतीश कुमार, रामजी गोस्वामी, दानिश आलम, विकास यादव, अजय कुमार, मो.अमजद आलम आदि कई फुटपाथी दुकानदार शामिल थे।