गया से खुलने वाली और गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए, देखें किराया तालिका

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 430339561 17642510046088274438248428713760 गया से खुलने वाली और गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए, देखें किराया तालिका

जैसा कि आप को magadhlive news जानकारी दे चुका है कि 26 दिसंबर 2025 से ट्रेनों के किराए में आंशिक संशोधन एवं वृद्धि कर दी गई है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए एवं अपडेट जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए गया जंक्शन से खुलने वाली तथा गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण स्थान(स्टेशनों) के किराए की सूची स्थानीय बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने जानकारी दी है। डीडीयू मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर सीबीएस ने यह जानकारी साझा की है ताकि यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने से पहले किसी तरह की असुविधा न हो।

देखें किराया तालिका जो 26 दिसंबर से लागू हो गया है

ये किराया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के हैं

पहले(₹)                            अब(₹)

NDLS(नई दिल्ली) -300-320
RFJ- (रफीगंज) 30-35
LDH-(लुधियाना) 350- 380
BBU-(भभुआ) 70-75
MAS- (मद्रास) 495-535
JHD- (जहानाबाद) 30-35
GIMB-गांधीधाम) 445-495
DHN-(धनबाद) 95-100
KQR-(कोडरमा) 45-50
ADI- (अहमदाबाद) 445- 495
DDU-(डीडीयू) 95-100
HWH-(हावड़ा) 170-180
LTT-(लोकमान्य तिलक) 435- 470
JP-(जयपुर) 310- 330
Aii-(अजमेर) 335- 360
AF-(आगरा फोर्ट) 255- 275
PURI-(पुरी) 245- 290
BBS- (भुवनेश्वर) 260 -275
BSB- (भभुआ) 100- -105
LKO-(लखनऊ) 180- 195(एक्सप्रेस का)

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *