
टिकारी संवाददाता: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में सात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया गया है। चैनपुरा, देवधरपुर और वैद्य बिगहा में कार्रवाई की गई है। जिसमे सात उपभोक्ताओं पर कुल 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार द्वारा दर्ज शिकायत में चैनपुरा के कृष्णा यादव पर 6063 रुपया, सुधा देवी पर 7142 रुपया, धरमदेव महतो पर 2912 रुपया, रामानंद ठाकुर पर 9531 रुपया, शिवनंद ठाकुर पर 5974 रुपया, देवधरपुर के सुजीत कुमार पर 29328 रुपया और वैद्य बिगहा के विनोद कुमार शर्मा पर 4438 रुपया का जुर्माना की बात कही गई है। इनमें छह उपभोक्ता मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करने के दोषी पाये गए हैं।