
टिकारी संवाददाता: विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था और विभागीय लापरवाही के विरुद्ध शनिवार को आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया। महिला नेत्री पूनम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विभागीय लापरवाही, अधिकारियों की मनमानी, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, आर्थिक भयादोहन आदि को पुरजोर तरीके से उठाते हुए सुधार की मांग की। वंही पूर्व पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद और सत्येन्द्र नारायण ने कहा कि अपने विभाग अपने कार्यशैली व विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि कृषि फीडर में 16 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा हवाहवाई सावित हो रही है। पूरे क्षेत्र में जर्जर व लुंजपुंज एलटी और 11 हजार बिजली तार से विद्युत आपूर्ति हो रही है, जो जगह जगह जानलेवा बानी है।
धरना के माध्यम से अनुमंडल के किसानों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, निसशुल्क कनेक्शन देने, वेरीफिकेशन के नाम पर नाजायज बसूली बंद करने, प्रीपेड मीटर पर तुरंत रोक लगाने, विधुत आपूर्ति बाधित होने पर उसे तुरंत ठीक करने आदि की जोरदार ढंग से मांग की गई। आयोजित धरना को जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया राम लखन भगत, बंटी यादव, मनोज ठाकुर, रोशन गहलोत, रंजीत कुमार, मोहम्मद मुमताज हसन, नाथुन् पासवान, अमित कुमार, राजेश कुमार, दीपक चौरसिया, करण पासवान आदि कई लोगों ने संबोधित किया। धरना का संचालन आंदोलन के संयोजक मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने किया।