
टिकारी संवाददाता: बिजली चोरी रोकने के लिए चलाये गए अभियान में तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है। प्रखंड के कुरकुट बिगहा गांव पहुंची बिजली विभाग की टीम ने मीटर बाईपास और कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अनाधिकृत रूप से बिजली की चोरी करते हुए तीन लोगों को चिन्हित किया। मऊ ओपी में तीन लोगों पर कुल 23 हजार 445 रुपया का जुर्माना लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है। मऊ प्रशाखा के जेईई राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।
कुरकुट बिगहा की सुनीता देवी पर 1935 रुपया, धर्मवीर रंजन पर 15 हजार 932 रुपया और सुधीर कुमार पर 5578 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। मालूम हो कि दो दिनों के भीतर सात लाेगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जेईई ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी।
रेवई और मुसी में शनिवार को लगेगा बिजली सुधार कैम्प
बिजली बिल में सुधार, नया बिजली कनेक्शन लेने सहित बिजली विभाग से जुड़ी अन्य समस्याओं के निष्पादन हेतु शनिवार को रेवई और मुसी में कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभाग के जेईई राकेश कुमार और हिमांशु कुमार ने बताया कि कैंप में सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।