
टिकारी संवाददाता: जिला धावा दल ने शहर के बेल्हड़िया मोड़ पर संचालित नैतिक राज स्वीट्स एंड चाट होटल से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व में टिकारी आए धावा दल ने सूचना के आधार पर उक्त दुकान में छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमे होटल में काम करते दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि दोषी नियोजक के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 20 हजार रुपये का अर्थ दंड बाल पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा सर्टिफिकेट केस दायर कर वसूली की जाएगी। जिला धावा दल में गया सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विजेता भारती एवं कोंच के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ सहयोग में टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।