
टिकारी संवाददाता: टिकारी के ब्लॉक रोड में पिछले दिनों ट्रक से कुचलकर एक युवक की हुई मौत के बाद मृतक के परिजन से मिलने कांग्रेस नेता विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमन्त कुमार पहुंचे। छावनी स्थित आवास पर पहुंच श्री कुमार ने घटना को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। श्री कुमार ने बताया कि घटना काफी मर्माहत करने वाला है। स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। मृतक शमशाद अपने घर में कमाने वाला अकेला था। उसके निधन से घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है। ज्ञात हो कि बीते तीन अगस्त को सोन शिविर के समीप ट्रक से कुचलकर छावनी निवासी मो साफे अंसारी के पुत्र मो शमशाद की मौत हो गई थी।