देवब्रत मंडल

गया के लोको कॉलोनी निवासी रहे असीम मुखर्जी उर्फ बाबू प्रयागराज नगर निगम के डेटा ऑपरेटर के पद से 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। असीम मुखर्जी के पिता स्व. जी. सी. मुखर्जी रेल कर्मचारी थे। जो गया के लोको कॉलोनी के आवास संख्या 551/बी में रहते थे। असीम रेलवे कर्मचारी के इकलौते पुत्र हैं। जिनका बचपन इसी कॉलोनी में बीता। यहीं रहकर प्राथमिक और उच्च शिक्षा ग्रहण की। पिताजी के निधन के बाद इस कॉलोनी को छोड़ दिए। उस वक्त इलाहाबाद अब प्रयागराज के नगर निगम में असीम मुखर्जी की नौकरी लग गई और अपने परिवार के साथ प्रयागराज में ही शिफ्ट कर गए। 1989 में असीम की नौकरी लगी। छः बहनों में असीम मुखर्जी अकेला भाई हैं जिनके कंधों पर परिवार को संभालने की जिम्मेदारी आ गई थी। जो सफलतापूर्वक पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहे।


31 अगस्त 2024 को असीम मुखर्जी उर्फ बाबू अपनी अंतिम सेवा प्रयागराज नगर निगम को देंगे। जहां के कर्मचारियों ने इनकी विदाई को लेकर एक कार्यक्रम तय कर रखा है। लोको कॉलोनी और यहां रहने वाले लोगों से बाबू का गहरा लगाव आज भी है। इस लोको कॉलोनी में गुजारे एक एक बात इन्हें आज भी याद है। अपनी सेवानिवृत्ति पर असीम मुखर्जी कहते हैं कि जिस जगह पर उन्होंने योगदान दिया था उस जगह पर रहते हुए वे पहले निगमकर्मी हैं जो अपनी सेवा से रिटायर हो रहे हैं। जो एक कीर्तिमान है।

असीम मुखर्जी ने कहा कि गयाजी जैसे पावन भूमि पर बचपन से लेकर जवानी के दिन गुजारने के बाद पवित्र ‘त्रिवेणी’ (गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम स्थल) पर सेवा(नौकरी) करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असीम ने बताया कि इसी वर्ष 25 फरवरी को लोको कॉलोनी, गया में पाँचमुहानी कला परिषद के तत्वावधान में ‘पुनर्मिलन उत्सव’ आयोजित किया गया था। जिसमें वे शामिल हुए थे। इस उत्सव के दौरान लोको कॉलोनी के अनेक पुराने मित्रों के अलावा बड़े बुजुर्गों से 45 साल बाद मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री मुखर्जी कहते हैं कि शायद ही ऐसा कार्यक्रम किसी और राज्य में होता होगा कि जिस जगह पर बचपन बीता हो और दशकों तक लोग एक दूसरे को केवल याद ही नहीं करते, बल्कि दशकों बाद सभी एकबार फिर से मिलते हैं लेकिन यह सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ। इस सुखद क्षण की कल्पना मात्र से मन पुलकित हो जाता है। श्री मुखर्जी ने बताया दशकों बाद जब एक दूसरे से मिले तो लगा कि फिर से लोको कॉलोनी में बस जाएं, लेकिन यह संभव नहीं।
31 अगस्त 2024 को असीम मुखर्जी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन्होंने अपने सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने के लिए लोको कॉलोनी के पुराने साथियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि जब भी लोको कॉलोनी में लोग बुलाएंगे वे अवश्य आएंगे।