दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिकारी संवाददाता: अलीपुर थानाक्षेत्र के धीराबिगहा ग्राम से चोरी किये गये नवजात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर ली है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती द्वारा टिकारी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 जुलाई को अलीपुर थानाक्षेत्र के धीरा बिगहा ग्राम से मध्य रात्रि को घर से एक बच्चा की चोरी कर ली गई थी। मामले को लेकर ग्रामीण हेमंती देवी द्वारा अलीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई व बच्चा चोरी का आरोप अपने ही छोटे ससुर गोरे बिंद पर लगाया।

मामले की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को मिलते एसडीपीओ गुलशन कुमार व अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन की गई। टीम द्वारा अनुसन्धान कर नवजात को पटना के पीएमसीएच के शिशु वार्ड से बरामद किया। नवजात के साथ हेमंती के छोटे ससुर गोरे बिंद व उसके साथ चंदौती थानाक्षेत्र के कुजापी ग्राम के मनु कुमार की पत्नी सरोज देवी को गिरफ्तार किया। दोनो द्वारा नाम बदल कर पीएमसीएच में नवजात का इलाज कराया जा रहा था। हालांकि बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देने का कारण नही पता चल सका। एसएसपी श्री भारती ने बताया कि अनुसन्धान की जा रही है। शीघ्र ही कारण का पता लगाया जा रहा है। श्री भारती द्वारा टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरुस्कृत किया गया। वहीं नवजात के सकुशल बरामदगी होने पर नवजात के माता पिता ने पुलिस ही बनाने का संकल्प लिया।