
बेलागंज: बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के डीजी विनायक कुमार रविवार को अचानक बेलागंज थाना पहुंचकर जायज़ा लिया। थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों हड़कंप मच गया।थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पटना से आए बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के डीजी विनायक कुमार अचानक थाना पहुंचे और पुरे परिसर का घूम- घूमकर जायज़ा लिया। डीजी श्री कुमार ने थाने में पहले से निर्मित थाना भवनों सहित परिसर का साफ़ सुथरा रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दी। उन्होंने एक एक करके सभी स्थानों का जायज़ा लिया।डीजी ने जीर्ण शीर्ण अवस्था अथवा मलबे में तब्दील पुराने थाना के स्थान से मलबे को हटाकर साफ सफाई करने का निर्देश दिया मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, अपर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी थे मौजूद।