
टिकारी संवाददाता: विभागीय निर्देश के आलोक में राज इंटर स्कूल में बनाये गए वीडियो कांफ्रेंसिंग सेंटर पर दूसरे दिन मंगलवार की शाम सम्बद्ध विद्यालयों के प्रभारी व प्रधानाध्यापक के साथ दिन भर के शैक्षणिक गतिविधियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुश्रवण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से शौचालय के साफ सफाई, विद्यालय के सुंदरीकरण, मेधासॉफ्ट ऐप में छात्रों की प्रतिशत उपस्थिति, वर्ग कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, विज्ञान प्रयोगशाला का उपयोग, खेल सामग्री, पुस्तकालय में पुस्तकों का उपयोग आदि की जानकारी ली। इसके अलावे एमडीएम में लाभान्वित बच्चो की संख्या, विद्यालय में रूटीन के अनुसार कक्षा का संचालन, विद्यालयों में पौधारोपण, प्रतिदिन शौचालय, रसोईघर, विद्यालय का कमरा, पुस्तकालय का फोटोग्राफ, विज्ञान प्रयोगशाला का संचालन, खेलकूद का आयोजन आदि गतिविधियों की जानकारी ली।
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने विद्यालय में गुणवत्ता बहाल करने, शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई पर जोर दिया। विडियोकॉन्फ्रेन्सिंग में आदर्श मध्य विधालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार, नगरपालिका मध्य विधालय के प्रभारी प्राचार्य ऋषि कुमार, देवघर मध्य विधालय के प्रभारी प्राचार्य, राज मध्य विधालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार, जलालपुर मध्य विधालय के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार, मध्य विधालय रिकाबगंज सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
बहरहाल शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे गुणात्मक एवम रचनात्मक सुधार का असर विद्यालयों में दिखने लगा है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के खौफ का ही नतीजा है कि समय पर शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं और छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने में लगे हैं। हालांकि अब भी कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो अपनी पुरानी आदत से मजबूर हैं। यह अलग बात है कि पाठक के चेतावनी के बाबजूद स्कूलों के पठन-पाठन और शैक्षैनिक वातावरण का अब भी घोर अभाव है। वर्ग संचालन और पढ़ाई के प्रति बहुत सारे शिक्षक बेपरवाह हैं।