देवब्रत मंडल

गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर एक ई रिक्शा चालक तेज गति से रेल फाटक में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसके कारण रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर रहे आरपीएफ के जवान ने वाहन को जब्त कर लिया है। इस घटना के कारण ट्रेन परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि घटना गया जंक्शन के आगे नार्थ आउटर केबिन के समीप एलसी 17/ए पर हुई है। घटना के कारण टूटे हुए बम्बू को हटाकर रॉलिंग बम्बू से काम चलाया जाने लगा। इसके पश्चात संबंधित विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त बम्बू की मरम्मत कार्य मे जुट गए। जब्त ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 02 ER 3711 बताया गया है। इस सम्बंध में आरपीएफ पोस्ट द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।