देवब्रत मंडल

गया जिले के माड़नपुर स्थित वार्ड नंबर 44 में शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के संस्थापक एवं पूर्व महामंत्री स्व. श्रीकांत लाभजी की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री डॉ. विजय कुमार यादव ने स्व. श्रीकांत लाभजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सैकड़ों विक्रेताओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया और स्व. श्रीकांत लाभजी के योगदान को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। पुष्प अर्पित करने वालों में राजकुमार प्रसाद, बबीता कुमारी, फुलवा देवी, नरेश रविदास, विष्णु कुमार, सीताराम यादव, सिंटू कुमार, राम रतन प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, जुगल प्रसाद, लल्लू प्रसाद, दीपक कुमार, गनौरी प्रसाद, सुदामा यादव, गोपाल पासवान सहित कई अन्य विक्रेताओं के नाम शामिल हैं।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने स्व. श्रीकांत लाभजी की विरासत को जीवित रखने और उनके बताए गए मार्गों पर चलने की प्रेरणा दी।