
टिकारी संवाददाता: बचपन से ही देश की सेवा का जज्बा पाल रहे टिकारी के 17 वर्षीय युवा हर्ष रंजन कुमार ने एनडीए की परीक्षा में 200 वां रैंक प्राप्त क्या है। हर्ष की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। प्रखंड अंतर्गत संडा गांव के किसान शशि रंजन कुमार का पुत्र हर्ष है। उसने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की है। हर्ष जब कक्षा 5 में था तब वर्ष 2016 में उसका चयन सैनिक स्कूल, कुंजपुरा करनाल (हरियाणा) के लिए हुआ था। कक्षा 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल में ही प्राप्त की। हर्ष ने 10 वीं में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। हर्ष 12 वीं की पढ़ाई के साथ ही एनडीए की भी तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर माता-पिता के साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ा दिया। हर्ष के पिता शशि रंजन कुमार और माता पूनम देवी ने बेटे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हमे बेटा की सफलता पर गर्व है। वह देश की सेवा कर और नाम रौशन करेगा। हर्ष ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सैनिक स्कूल एवं एल डी प्रेपरट्री स्कूल पटना को समर्पित किया है। हर्ष के इस सफलता पर पूर्व जिला परिषद सतेन्द्र नारायण, बृज मोहन शर्मा, हिमांशु शेखर, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार आदि दर्जनों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।