पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने वित्त वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 200 मिलियन टन क्लब में प्रवेश कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ, रेलवे ने प्रारंभिक राजस्व में भी महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है, जिससे 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय अर्जित की गई है।
रेलवे की इस सफलता पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
ऐतिहासिक आय और माल ढुलाई में रिकॉर्ड
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, वर्ष 2024-25 में रेलवे की कुल प्रारंभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
- माल ढुलाई: वित्त वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेलवे ने 200.32 मिलियन टन माल परिवहन किया, जिससे यह भारतीय रेलवे के शीर्ष चार क्षेत्रीय रेलवे में शामिल हो गया।
- राजस्व: माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये की आय हुई, जिससे पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे में दूसरा सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाला क्षेत्रीय रेलवे बना।
- यात्री राजस्व: यात्री यातायात से रेलवे को 4,580 करोड़ रुपये की आय हुई, जो 2023-24 के 4,088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01% अधिक है।
पूर्व मध्य रेलवे की इस उपलब्धि ने भारतीय रेलवे के माल परिवहन और राजस्व बढ़ोतरी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सफलता भविष्य में रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी।