महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। प्रखंड के गौहरपुर पंचायत के छोटकी बलवापर गांव में आग लगने से तीन किसानों के नेवारी के पुंज और झोपड़ी जलकर मंगलवार को राख हो गया जिसे मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।
जानकारी देते हुए मुखिया शिव कुमार चौहान ने बताया कि दोपहर में घर में खाना बनाने के क्रम में आग लग गई।आग लगने की सूचना अग्निशमन वाहन कोंच थाना को दिया गया उसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ग्राम बलवापर निवासी श्रीमुनी ठाकुर को सात हजार नेवारी का गांज, अनिल मिस्त्री को झोपड़ी, बिनोद ठाकुर का झोपड़ी जला है और हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।