
✍️ देवब्रत मंडल
नवल सृष्टि, नव अभिनन्दन, नूतनता का सर्वत्र आह्वान है,
साक्षी है इतिहास ,त्याग पुरातन को प्रकृति ने किया सदैव अभिनव का जयगान है।”
इसी नूतन परिवेश, नयी पद्धति से सराबोर गया संकुल,आई.ओ.सी बरौनी, एच.एफ.सी बरौनी में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षको का अभिविन्यास समारोह ( INDUCTION PROGRAMME ) बोधगया स्थित एक होटल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। पांच दिवसीय इस उत्प्रेरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अथिति उपायुक्त पटना संभाग अनुराग भटनागर का स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया। स्वागत वक्तव्य कोर्स डायरेक्टर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 गया के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया।

तत्तपश्चात पांच दिवसीय इस उत्प्रेरण कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा स्वागतगान, लघुनाटिका, कविता तथा प्रतिभागियों द्वारा उनकी राय को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संसाधक व्यक्ति ( Resource Person ) केंद्रीय विद्यालय नालंदा के एचएम संजय कुमार रंजन द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आशीर्वचन तथा नवनियुक्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं उचित दिशा-निर्देशन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्राचार्य, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 गया श्री गुप्ता तथा अन्य संसाधक व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह प्रदान भी किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य संसाधक व्यक्तियों (Resource Persons) डॉ. रुखसाना बानो तथा नीरज भदानी की महत्वपूर्ण उपस्थिति तथा संचालन द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।