जब तक इस धरती पर रहूँगा, विकास का कार्य करता रहूँगा – कुमार सर्वजीत ,विधायक बोधगया
फतेहपुर (गया): बोधगया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सबदो, पंचायत पहाड़पुर, प्रखंड फतेहपुर में आज सबदो बड़का आहार के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री एवं बोधगया के लोकप्रिय विधायक कुमार सर्वजीत के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक मौके पर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने माननीय विधायक का भव्य स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। आहार के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में जल संचयन की सुविधा बेहतर होगी और कृषि कार्यों में भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा,
“जब तक इस धरती पर रहूँगा, विकास का कार्य करता रहूँगा। मेरी कोशिश रहती है कि मेरे क्षेत्र के लोग खुशहाल रहें और सभी जाति-धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ जीवन यापन करें।”
ग्रामीणों में इस पहल को लेकर भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।