देवब्रत मंडल

चालक व यात्री बनकर वाहन के सीट के नीचे छिपाकर ला रहा था शराब, पकड़े जाने पर खुला माफियागिरी का राज
बिहार में शराबबंदी लागू हुए करीब दस साल होने को है लेकिन शायद ही कोई ऐसा दिन होगा कि बिहार में अन्य राज्यों से लाई जा रही शराब नहीं पकड़े जाते होंगे। जहां तक बात गया जिले की करें तो सड़क मार्ग, रेलमार्ग से शराब के इस अवैध कारोबार में माफियाओं के तंत्र और जरिया काफी मजबूत नजर आते हैं। ये अलग बात है कि जांच में कभी जिला पुलिस के हत्थे तो कभी रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के चढ़ जाते हैं। गया जिला मद्य निषेध विभाग तो हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में अपने गुप्तचर के माध्यम से माफियाओं को बेकनाब कर ही ले रहे हैं।
ताजा मामला गया जिले के डोभी चेक पोस्ट की है। सूरज कुमार, पे०- बालेश्वर यादव, सा०-तेतरिया, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया (बिहार) एवं दीपक कुमार, पे०- नरेश यादव, सा० काहुदाग, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया (बिहार) को मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। जो कार से विदेशी शराब व बियर लेकर आ रहे थे। जिसकी मात्रा 118.500 लीटर है। कीमत लाख से उपर ही होगी। Maruti Suzuki कंपनी का स्विफ्ट डिजायर कार का निवंधन संख्या JH-02AM-5237 है। छापामार दल का नेतृत्व रामप्रीति कुमार, निरीक्षक कर रहे थे। साथ में इंस्पेक्टर प्रभात कुमार झा आदि भी थे। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन का कहना है कि अनुसंधान के उपरान्त आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा।

इधर, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर मोड के पास, 2. 71 माईल जीटी रोड की है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक टेम्पो में छिपाकर लाई जा रही विदेश शराब की अच्छी मात्रा को जब्त किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन बताते हैं कि टेम्पो चालक व यात्री बनकर झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया टेम्पो चालक अपनी सीट के नीचे से लेकर यात्रियों के बैठने वाले हर सीट के नीचे छिपाकर विदेशी शराब गया जिले के बाराचट्टी थाना में प्रवेश कर गया था। सूचना पर कार्रवाई की गई तो 114 लीटर विदेशी शराब जो विभिन्न ब्रांड के थे। उसे जब्त करने की कार्रवाई करने के साथ चालक और यात्री बनकर टेम्पो पर बैठे शराब तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता पंकज यादव पिता रामचन यादव सा० मेघन बिगहा थाना मगध युनिर्वसिटी जिला गया तथा मुकेश कुमार पिता संजय यादव सा० कठौतिया थाना धनगाई जिला गया। दोनों तस्करों ने यह बात स्वीकार किया है कि झारखंड से शराब लेकर आ रहे थे। उन्होंने बताया छापामार दल में अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक, रंजीत कुमार साह, मद्यनिषेध सिपाही मोहित कुमार तथा गृह रक्षक शामिल थे।

लाजिमी है कि शराब माफिया इसे ऊंची कीमत पर गया जिले के किसी भी इलाके में बेचते हैं। सूत्र बताते हैं कि वाहन चालक और इसके साथ पकड़े गए युवाओं को झारखंड से केवल शराब लाकर माफियाओं के द्वारा बताए गए अड्डे पर पर पहुंचाने भर का काम था। जिसे माफिया द्वारा तय ठिकाने लगाने के लिए भाड़ा और अलग से मजदूरी के रूप में कुछ रुपये दिया जाता। बहरहाल, शराब के इस अवैध कारोबार का गया जिले में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। तभी तो आए दिन कभी ट्रेन से तो कभी वाहन से लाई जा रही शराब की छोटी बड़ी खेप कहीं न कहीं पकड़ में आ ही जा रही है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा कि माफिया वर्दी वालों की नजरों से ओझल भी हो जाते होंगे।