देवब्रत मंडल

गया व्यवहार न्यायालय परिसर में संचालित स्टाम्प कार्यालय में कुछ दिनों से स्टाम्प(फ़्रैंकिंक टिकट) नहीं थे। जिससे न्यायविदों को न्यायिक कार्य करने में कई तरह की परेशानी हो रही थी लेकिन अब यहां स्टाम्प उपलब्ध हो गया है। जिससे अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
गया बार एसोसिएशन के सचिव रबीन्द्र प्रसाद के हवाले से बताया गया कि सोमवार को गया व्यवहार न्यायालय में स्टाम्प उपलब्ध हो गया है। उन्होंने गया बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि गया व्यवहार न्यायालय में स्टाम्प(फ़्रैंकिंक टिकट) उपलब्ध है। बता दें कि करीब एक सप्ताह से स्टाम्प के अभाव में विधिवेत्ताओं को जमानत याचिका दायर करने, अभिप्रमाणित नकल लेने आदि न्यायिक कार्य करने में परेशानी हो रही थी। सचिव श्री प्रसाद ने बताया कि अब यह समस्या दूर हो चुकी है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता बबन सिंह ने बताया स्टाम्प के नहीं रहने से अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य करने में परेशानी हो रही थी लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है। इससे बार के सदस्यों को बड़ी राहत मिली है। बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने कहा कि प्रयास के बाद फ़्रैंकिंक टिकट उपलब्ध हो सका है म जिससे विधिवेत्ताओं को राहत मिली है। उन्हें अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।