रिपोर्ट: महताब अंसारी
गया: कोंच प्रखंड के तरारी गोपालपुर निवासी किसान की बेटी स्वीटी कुमारी ने बिहार बोर्ड की विज्ञान संकाय परीक्षा में 469 अंक (93.8%) प्राप्त कर गया जिले में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी की लहर है। मंगलवार शाम को स्वजनों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और बेटी की सफलता पर गर्व जताया।
स्वीटी एस.एन.एस. कॉलेज, टिकारी की छात्रा हैं और आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखती हैं। उनके पिता चंद्रदीप यादव किसान हैं, जबकि माता किरण देवी गृहिणी हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी स्वीटी ने अपनी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत की और अपने नानी के गांव बीकन बिगहा में रहकर परीक्षा की तैयारी की।
स्वीटी ने गुरारू स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर से पढ़ाई की, जहां उनके शिक्षक मुकेश सर ने बताया कि साधारण परिवार से आने वाली स्वीटी ने सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम कर यह सफलता प्राप्त की।
परिजनों और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
अपनी सफलता पर स्वीटी ने कहा, “इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने माता-पिता, नाना-नानी और शिक्षकों को देती हूं। आगे यूपीएससी की तैयारी में भी मुझे उनके सहयोग की जरूरत होगी।”
स्वीटी की सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। गांववासियों का कहना है कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।