
गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के रघवाचक गांव के निवासी ताहिर मियां के 30 वर्षीय पुत्र आशिफ अंसारी की झारखंड के गिरिडीह में एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। आशिफ गिरिडीह में कपड़े की दुकान चलाते थे और रविवार देर रात अपने कमरे पर लौटते समय एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोमवार की सुबह जब यह दर्दनाक खबर आशिफ के परिवार को मिली, तो परिवार में मातम छा गया। ताहिर मियां और उनका परिवार इस दुर्घटना से गहरे सदमे में हैं। आशिफ की शादी पिछले साल नवंबर में ही हुई थी, जिससे इस हादसे ने परिवार पर और भी भारी चोट पहुंचाई है।
पोस्टमार्टम के बाद आशिफ का शव सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव रघवाचक लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में इस घटना के बाद से शोक का माहौल है, और ग्रामीण उनके परिवार के दुख में सहभागी बनकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।