पटना-गया तथा गया-सोननगर रेलखंड का महाप्रबंधक ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, गयाजी में इंतजार करते रहे गए मीडियाकर्मी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1996474675 17575160643151439312862987512137 पटना-गया तथा गया-सोननगर रेलखंड का महाप्रबंधक ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, गयाजी में इंतजार करते रहे गए मीडियाकर्मी
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते महाप्रबंधक एवं डीआरएम

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा बुधवार को पटना-गया एवं गया-सोननगर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेलमार्ग के स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, एफओबी, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक सोन नगर जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। हालांकि गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेला को लेकर मीडियाकर्मियों से रूबरू होने का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था लेकिन महाप्रबंधक श्री सिंह गया जंक्शन पर नहीं उतरे। जबकि गया जी के मीडियाकर्मी रेलवे के आमंत्रण पर उनके आगमन का इंतजार काफी देरी से कर रहे थे।

image editor output image767041447 17575160903294752892122209655504 पटना-गया तथा गया-सोननगर रेलखंड का महाप्रबंधक ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, गयाजी में इंतजार करते रहे गए मीडियाकर्मी
गया जंक्शन पर डीआरएम एवं अधीनस्थ पदाधिकारी

रेल महाप्रबंधक के गया आगमन के पूर्व डीडीयू मंडल के प्रबंधक उदय सिंह मीना अपने अधीनस्थ ब्रांच अधिकारियों के साथ गया जंक्शन पहुंच गए थे। महाप्रबंधक से रूबरू होने के लिए गया जंक्शन के कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक हॉल में मीडियाकर्मियों को बुला लिया गया था। लेकिन रेल महाप्रबंधक का विशेष ट्रेन गया जंक्शन पर कुछ देर रुकने के बाद यहां से रवाना हो गई। इस बीच महाप्रबंधक के इंतजार में बैठे मीडियाकर्मियों को इसकी सूचना दी गई कि रेल महाप्रबंधक का मीडिया से रूबरू होने का कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। कारण स्पष्ट नहीं किया जा सका है। जिससे मीडियाकर्मी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां से विदा ले लिए। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *