
टिकारी संवाददाता: उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलनरत किसानों व उनकी मांगो के समर्थन में भाकपा माले ने सोमवार को भाकपा माले ने टिकारी में जुलूस के साथ प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के प्रखंड सचिव रवि कुमार ने बताया कि उत्तर कोयल नहर जिसका पानी गया जिला के आमस, गुरुआ, गुरारु, परैया, कोंच और टिकारी प्रखंडों के किसानों को लाभान्वित करता है, उसमें वर्षों से गाद जमा है। गाद की सफाई नही होने के कारण केवल औरंगाबाद के मदनपुर, रफीगंज, गोह और सदर प्रखंड के किसानों को ही नहर के पानी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल नहर के 277 आरडी से 306 आरडी तक जमें गाद की सफाई के लिए मोर्चा के बैनर तले किसान आंदोलनरत हैं। विभिन्न माध्यमों स्थानीय सांसद, विधायक के साथ केन्द्र व राज्य सरकार को मांगपत्र दिया गया है। आज तक कोई कार्यवाई नही हुई। सिंचाई विभाग द्वारा सफाई की घोषणा हवाहवाई सावित हो रहा है। भाकपा माले का जिला और राज्य स्तरीय टीम किसानों के मांगों के समर्थन में अंदर किला से बेल्हड़िया मोड़ तक प्रतिवाद मार्च निकालकर सरकार और सांसद व विधायक पर हल्ला बोला। कार्यक्रम में खेग्रामस नेता रोहन यादव, सुरेंद्र यादव, संजय राम, धर्मेन्द्र मांझी, गीता देवी, रमाशंकर पासवान, दिनेश मांझी, गीता देवी, दीना मांझी, रमाशंकर पासवान, कैली देवी, बिनेशर मांझी, धर्मेंद्र मांझी, सुरेंद्र यादव, संजय राम सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे।