प्रखंड के महुड़ी खेल परिसर में मनरेगा योजना के तहत निर्मित महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन मुखिया निर्मला कुमारी ने अपने कर-कमलों से किया। करीब 14 लाख रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम के उद्घाटन से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह है।
मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम ने बताया कि इस स्टेडियम से युवाओं की खेल प्रतिभा को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहाँ समय-समय पर क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों के आयोजन किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।
मुखिया निर्मला कुमारी ने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। इसी क्रम में उन्होंने महुड़ी आहर में निर्मित कचरा प्रबंधन केंद्र का भी उद्घाटन किया।
सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए मुखिया ने उन्हें ड्रेस और टोपी देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में संतन यादव, महेंद्र पासवान, सतेंद्र पासवान और अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मानित होने पर सफाई कर्मियों ने खुशी जाहिर की और मुखिया के इस पहल की सराहना की।
रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया