
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदउआं गांव के समीप के समीप वजीरगंज फतेहपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पुनौल गांव के रहने वाला सोनू कुमार पिता जितेंद्र रविदास के रूप में की गई है। वही इस सड़क हादसे में घायल संदीप कुमार और रौशन कुमार को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की खबर मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा जा रहा है। मृतक के पिता जितेंद्र रविदास ने बताया की तीनो युवक गुरपा पर्वत पर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए निकला था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद दुर्घटना की खबर परिजनों को प्राप्त हुआ। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।