
कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ पर एक ही रात चार दुकान समेत एक घर से चोरों ने देर रात लाखों रुपए की सामान को चोरी कर ली और मंगलवार की सुबह थाना को सूचना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबुर पंचायत अंतर्गत डुमरा मोड़ पर चार दुकान समेत एक घर से लाखों रुपए की सामान सट्टर एवं ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। जिसमें से एक गुमटी ग्राम डुमरा निवासी भरत यादव पिता फते यादव का बताया गया है और दूसरा दुकान ग्राम जैकड़िया निवासी मंजय रविदास, तीसरा ग्राम बथानी निवासी सुभाष ठाकुर पिता बजरंगी ठाकुर, चौथा ग्राम रौदा निवासी सोनू विश्वकर्मा एवं ग्राम दौलता निवासी रामानंद यादव के घर में रखे छः क्विंटल छड़ को चोरी कर ली गई है। स्थानीय लोगों को सुबह में नींद टूटी तो दुकानदारों को सूचना दी गई तो आकार देखा कि सभी दुकान से सट्टर एवं ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। चोरी गए में से एक पेट्रोल, दूसरा जनरल स्टोर, तीसरा टेलर, चौथा ग्रिल का दुकान और एक घर शामिल है।उसके बाद कोंच थाना को सूचना दिया गया है। मौके पर चौकीदार उपस्थित हैं। घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त हो गया है।
महताब अंसारी, कोंच संवाददाता