
बेलागंज: इंटरनेट मीडिया पर एक नाच कार्यक्रम के दौरान तीन युवकों द्वारा हथियार के साथ वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसपर कारवाई करते हुए पाई विगहा पुलिस ने एक को चिन्हित करते हुए दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।
पाईविगहा ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक नाच कार्यक्रम में नर्तकी के साथ तीन युवक हाथ में हथियार लेकर नाच करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके सत्यापन के उपरांत पता चला कि 20 अप्रैल की रात्रि ओपी क्षेत्र के सुरौंधा गांव में रामाधार पासवान के पोता के जन्मदिन समारोह के अवसर पर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी दौरान गांव के ही रामानुज कुमार सहित दो अन्य युवक हाथ मे हथियार ले नर्तकी के साथ नाच किया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इसके उपरांत मेन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज